भरपूर मेहनत और प्रमाणिक प्रयात्नोसेही यश प्राप्त हो सकता है |

* सुस्वागतम् दोस्तों *

क्या आप 150 किलोमीटर के भीतर स्थानीय क्षेत्र में एक पूर्ण परिवहन (ट्रांसपोर्ट) समाधान की तलाश कर रहे हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आए हैं। बड़े वाहनों के काफिले के साथ, हम आपको आपकी लॉजिस्टिक जरूरतों के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान लाने में सक्षम हैं। मालवाहक वाहनों की हमारी सीमा में बंद बॉडी ट्रक, कंटेनर ट्रक, ट्रेलर और कई अन्य वाहन शामिल हैं जो आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार सर्वोत्तम संभव परिवहन कार्गो समाधान प्रदान कर सकते हैं।

कई वर्षों के अनुभव के साथ, हम समझते हैं कि आपका कार्गो कितना महत्वपूर्ण है | और इसलिए, पेशेवर रूप से प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारियों की हमारी टीम के साथ, हम बिना किसी बाधा से आपके सामान को उसके अंतिम गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हम अपने प्रतिनिधि ग्राहकों को दियें जाने वाली सेवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते । इसके शिवाय, हम किसी भी अतिरिक्त शुल्क के बिना स्वस्त-प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं, जिससे हमें ग्राहकों के साथ व्यवहार करते समय पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने में मदद मिलती है।

आपका और हमारा व्यवहार पूरी तरहसे पारदर्शी और गोपनीय रहेगा | हम सिर्फ आपके साथ ही संपर्क में रहेंगे | आपके कस्टमर्स (ग्राहक) और सप्लायर उनसे हम किसीभी तरहसे संपर्क नहीं रखेंगे और ना रखना चाहतें है | आप बेझिजक हमारे स्टाफ / ड्राईवर पर विश्वास रख सकते है | हमारी वजह से आपकी पार्टियाँ आपसे नहीं टूटेगी इसके लिये हम आपको आश्वस्त करते है |




हम कौन है ?

मूल रूप से हम ट्रांसपोर्टर्स हैं। हम ट्रक सप्लायर हैं। हम ट्रक मालिकों का समूह हैं। हम युवा, अनुभवी और सक्षम लोगों का मिश्रण हैं, जिन्होंने कठिन स्पर्धात्मक वातावरण में काम किया है। हमारे पास एक व्यापार उद्यम के संपूर्ण परिवहन (ट्रांसपोर्ट) कार्य को पूरा करनेके लिये ऐसे लोगों की टीम है जो विश्वसनीय और अनुभवी है |

अभीतक के कार्यकाल में हमारी कंपनीपर किसी प्रकारकी धोखाधड़ी या किसी पार्टीका माल चोरी हो जाना या पार्टीको माल कम मिलना या हमारे टीम की वजह से किसीभी प्रकार का नुकसान हो जाना ऐसा आरोप या क्लेम कभी हुवा नहीं |

हमारा मिशन : भारत में मालवाहतुक सेवा में शीर्ष सेवा प्रदाता होना। हम अपने सभी प्रयासों में महान मूल्य पैदा करना चाहते हैं और बड़े पैमाने पर ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं, कर्मचारियों और समुदाय के बीच विश्वास और सम्मान पैदा करना चाहते हैं।

हम अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं | और इसकी पूर्तता करने की दिशा में चौबीसों घंटे काम कर रहे है और लगातार करना चाहते हैं। हमारी इच्छा यह है कि आप लंबे समय तक हमारे साथ व्यापार करें और हम आपको बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करें ।

हमारा लक्ष्य यह है की हम एक परिवार के रूप में एक संगठन बनाना चाहते हैं जहां निरंतर सीखने और कौशल बढ़ाने का वातावरण हो; और सभी जाती-धर्म के लोगोंको मान-सन्मान मिले | हमारे ड्राइवर और कर्मचारी स्वयं प्रेरित होते हैं और कंपनी को अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। हम हमेशा अपने ग्राहकों, शुभचिंतकों, सहयोगियों, ड्राइवरों और कर्मचारियों के पक्ष में रहेंगे, जब भी उन्हें हमारी आवश्यकता होगी।

हम अपनी कंपनी में एक व्यावसायिक सहयोगी के रूप में व्यक्तिगत ट्रक आपूर्तिकर्ता और ड्राइवरों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं, जो हमें त्वरित और विश्वसनीय वितरण प्रणाली उपलब्द करायेगी | जिसके द्वारा हमें व्यवसाय संभालने के लिए अधिक गहराई और चौड़ाई मिलेगी ।

व्यावसायिक गणित

हमारी ऑपरेशन टीम के पेशेवर दृष्टिकोण के कारण हम ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त करते हैं । यहाँ हमारे अबतक के व्यवसायपूर्ति का परिदृश्य नजर आ रहा है।

55

ट्रकस् / टेम्पो

500

समाधानी ग्राहक

150

सप्लायर

150000

ट्रिप्स

संस्थापक

किस्मत लॉरी सर्विस २००४ में अस्तित्व में आयी | कंपनीके संस्थापक किस्मत नौशाद अली उमरके १६ साल से ही मेसर्स सुध्धु ट्रांसपोर्ट में बाकायदा एक ड्राईवर के रूप में काम करते थे | काम करते करते उन्होंने एक पुराना ट्रक खरीद लिया और मेसर्स सुध्धु ट्रांसपोर्ट के मालिक जो की उनके ससुर भी थे उनकी सहमती लेकर अपना खुद का ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया | कड़ी मेहनत करते करते उन्होंने अपने ग्राहकों की संख्या बढाई | वैसेही ट्रक संख्या बढ़ानी पड़ी | ड्राईवरोंके किल्लत के कारण उन्होंने अपने गाँव से अनेक युवा ड्राईवरोंको बुलाके मुंबई में रोजगार उपलब्ध करा दिया और उनके रहने की खाने पिने की व्यवस्था की |
धीरे धीरे अपने छोटे भाई महताब अली जिनकी उमर तब महज १४ साल की थी अपना हाथ बटोरने के हिसाब से गाँव से बुला लिया | कुछ समय बाद अपने दुसरे भाई सानू और बासिद को बुकिंग कराने हेतु कंपनीमें सम्मिलित किया | कई ड्राईवरोंको प्रोत्साहित करके अपना खुद का ट्रक खरीदने के लिए मदद की और अपने साथ जोड़ लिया | आज किस्मत लॉरी सर्विस के खुद के ५५ ट्रक्स है और सहयोगी के १०० से ज्यादा ट्रक्स टेम्पो है |

team member


संस्थापक के मनोगत

दोस्तों, मेरी कहानी एकदम सादगीपूर्ण है पर पूरी फ़िल्मी है | जीवन में कुछ करने की तम्मना थी | चल दिए किसी राह पर, धीरे धीरे लोग जुड़ने लगे और कारवां बढ़ने लगा | इस सफ़र में जो की अबतक चल ही रहा है और इंशाअल्लाह चलता रहेगा, बहोत मोड़ आये | अब तक के कहानीमे सुख-दुख, तकलीफे, हार-जीत, गम, फ़साना पूरा इमोशन भरा पड़ा है |

जिस्म में जो अहमियत ख़ून की होती है,
कहानी में वो ही अहमियत इमोशन की होती है |

जो अपनी औकात से बढ़कर कुछ कर दिखाते है. उन्हीं की कहानी लोगो को सुनाई जाती है | जिंदगी सबकी परीक्षा लेती और सबको मौका देती है | कोई उस मौके का फायदा उठाकर आगे बढ़ जाता है, तो कोई मौका मिलने पर अपने ऐशो-आराम को छोड़ नहीं पाता है | इसलिए वो थोड़ा कम तरक्की कर पाता है | मेरी कहानी की सुरवात ....





व्यवस्थापन

अनुभवी और जोशीले संचालक कंपनीका कार्य देख रहे है |

team member


सानू

बुकिंग और ट्राफिक के लिए जिम्मेदार

मोबाइल क्रमांक - ९३२००८७८०२ / ०४ / ०६ / ०८
इमेल आयडी : traffic@kismatlorryservice.com

धन्यवाद ! ...





team member


महताब अली

बिलिंग और एकाउंट के लिए जिम्मेदार

मोबाइल क्रमांक - ९३२००८७८०३
इमेल आयडी : account@kismatlorryservice.com

धन्यवाद ! ...





व्यवस्थापक

कार्यसेवक

ऑफिस

ट्रांसपोर्ट उद्योग की सद्दस्थिति

team member

जरा याद करिए की कैसे हमारे सीनियर्स परिवहन व्यवसाय का संचालन करते थे। चेकनाका में हमारे सभी सम्मानित वरिष्ठ दत्ता मंदिर के पास इकट्ठा होते थे, और सीमित संसाधनों के साथ वे व्यवसाय का प्रबंधन करते थे। उस समय सेवा बुक करना और प्रबंधित करना बड़ा ही व्यस्त काम था। काम करते समय फोन की निरंतर बजने में वे अपने कामों को लिखना भूल जाते थे | जिसके परिणामस्वरूप व्यापार में नुकसान भी होता था और कभी-कभी भुगतान में कमी भी आती थी ।

अब समय बदल गया है क्योंकि युवा पीढ़ीने अपने व्यवसाय में रुचि ली है, उन्होंने परिवहन उद्योग में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का प्रबंधन करने के लिए तकनिकी ग्यान लेना शुरू किया है। लेकिन फिर भी कुछ व्यक्तिगत ट्रक मालिक या ट्रांसपोर्टर आधुनिक तकनीक से बहुत दूर हैं जो उन्हें मुख्य धारा के व्यवसाय से दूर रखते हैं । व्यवसाय में उचित तरीके की रणनीति को लागू करना बहुत आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए हम हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रणाली और बुकिंग, ट्रैकिंग और एकाउंटिंग जैसी समस्याओं को हल करने में उनकी सहायता करने की योजना बना रहे हैं।

हमारा योगदान

हम ही क्यूं ?

आपके व्यवसाय की लोजिस्टिक्स कार्य करने हेतु हमारे पास हर संभव उपाय है |

प्रामाणिक सेवा

हर कार्य को भगवान की सेवा समझना यही हमारा प्रमुख तत्व है | आपकी सेवा हमारा मिशन है इसीकारण आपके कार्य हेतु हम अपने आपको पूरीतरह झोंक देते है |

हम हमारे काम में नियमित है इसीकारण उसमें उत्कृष्टता और उत्तमता झलक जाती है | आपका कार्य पूर्ण करने हेतु हम अविरत प्रयत्नशील रहते है |

हम हमारे मिशन को पूरा करनेहेतु २४घंटे कार्यरत है | हमारी यही इच्छा है हम आपकी सेवा अभी और भविष्य में अखंडरूप से करते रहे |

सहयोगपूर्ण एकनिष्ठ कार्य
@ २४ X ७ अविरत

काम में सहयोग ईसपे हमारा विश्वास है | हर प्रोजेक्ट, ट्रिप हमारे लिए महत्वपूर्ण है | आपकी सेवा को हम चुनौती समझकर हर एक का सहयोग लेकर पूर्ण करते है |

हर क्षेत्र के माहिर व्यक्ति हमारे साथ जुड़े है जिनका गाढ़ा अनुभव हमें ट्रांसपोर्ट सेवाकार्य हेतु उपयोग में आता है |

हमारी कार्यसेवा (सर्विसेज)

स्थानिक ट्रांसपोर्ट

हम ठाणे, मुंबई, भिवंडी और आसपास के 150 किमी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की परिवहन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । ट्रक, टेम्पो, कंटेनर, छोटा हाथी इत्यादि सभी प्रकार के वाहन उपलब्द है |

डेली फिक्स ट्रिप्स

हमारे पास विशिष्ट निश्चित मार्गों में माल की दैनिक परिवहन सेवा है। जैसे भिवंडी से तलोजा, पनवेल से ठाणे, ठाणे से वसई और नयी मार्गो की तयारी शुरू है |

अनुबंद करार सहित

हम अनुबंध के आधार पर ट्रांसपोर्ट सेवा भी करते हैं। यदि कोई कंपनी अपनी ट्रांसपोर्ट जरूरतों के लिए हमारे साथ करार (टाई-अप) करना चाहती है तो हम उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उनकी सेवा कर सकते हैं।

हमारे कार्यक्षेत्र

उपलब्ध गाड़ियां

हमारे पास आपको सेवा प्रदान करने हेतु सभी प्रकारकी गाड़ियां उपलब्ध है |

समाधानी ग्राहक

हम हमारे ग्राहकोंके हमारे बारेमें मतप्रदर्शन से आभार प्रकट करते है ! असंख्य आनंदित ग्राहकोंमेसे कुछ ...
चलिए जानते है की वो क्या कहते है |

ग्राहक यादी

संपर्क करिये


ठाणे - कार्यालय

संपर्क

  • शॉप नंबर ५९, रेवती टावर्स, आकाशगंगा काम्प्लेक्स, राबोड़ी, ठाणे (पच्छिम)-४०११०७. महाराष्ट्र ( भारत )
  • + ९१ ९७ ६९ ३९ ६९ ५९
  • इमेल आयडी

    kismatlorryservice@gmail.com

    फ़ोन कीजिये

    +९१ ९३२००८७८०१
    +९१ ९३२००८७८०२

    .


    हमारे सहकारीसे संपर्क स्थापितं करे |

    कृपया निम्नलिखित फॉर्म भरकर भेजिए |


    कुछ महत्वपूर्ण सवालोंके जवाब


    बुकिंग संदर्भमे ( सवाल पे क्लीक करके जबाब पाईये )

    जबाब : वैसे हमारा कार्यालयीन समय सुबह १० बजेसे रात ८ बजे तक है | आपको प्रार्थना है की आप इस समय हमारे सेवाधिकारी से बात करके बुकिंग कर सकते है | पर ऑनलाइन बुकिंग आप कभी भी कर सकते है |

    जबाब : क्षमस्व! हमने पार्सल बुकिंग सेवा नहीं दे सकते है | हम सिर्फ एफ टी एल ( फुल ट्रक लोड ) की ही बुकिंग स्विकार करते है | हमारे ज्यादातर ग्राहक पार्सल बुकिंग का काम करते है |

    जबाब : नहीं सेवाशुल्क वजन (लोड) और गंतव्य स्थान (लोकेशन) पर निर्भर होता है| आप हमारे सेवाधिकारी से बात करके सेवाशुल्क निश्चित कर सकते है |

    व्यवसाय सहकारी

    आर्यन लोजिस्टिक्स

    श्रीमान दत्ता सेठ

    प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,

    आप जैसे दोस्त का सहारा है तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम |

    दत्ता हमारे सहयोगी भी है पर सबसे पहले वो हमारे दोस्त है | वो दोस्त जो बिन बुलाए आये और बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये मगर हमेशा साथ निभाए |

    एक सच्चा दोस्त, जो हमेशा उचित सलाह देता है और सहजता से मदद करता है | हमारे लिए आसानी से जोखिम उठाता है, सब कुछ धैर्यपूर्वक सहता है | हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरकरार रहता है | अल्लाह से हम हमेशा गुजारिश करते है की ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना मैं रहूं ना रहूं, मेरे दोस्तों को सलामत रखना |

    दत्तासेठ एक धेर्यवान, मिलनसार, प्रमाणिक व्यक्तित्व है, जो हमेशा नवीनतम कल्पनाएँ लेकर व्यवसाय करनेमे अग्रेसर रहतें है |

    पार्थ लोजिस्टिक्स

    श्रीमान शेखर गायकवाड साहब

    सफलता के लिए ग्यान जरुरी है, ग्यानप्राप्ति के लिए परिश्रम जरुरी है|

    परिश्रम के लिए उर्जा जरुरी है, उर्जा सिर्फ अच्छे विचारोंसे मिलती है|

    इस दुनिया में बहुत सारे लोग है जो जीवन में सफल होना चाहते है परंतु उन्हें कोई भी एक ऐसा रास्ता नजर नहीं आता है | पर ऐसे भी लोग है जो हर घडी सही रास्ते को पहचान लेते है और दुसरों को भी बताते है |

    श्री शेखर गायकवाडसाहब न खुद तरक्की करते है पर हमेशा दुसरोंकी मदद करनेके लिए आगे रहते है | उनके अंदर सकारात्मक उर्जा के साथ साथ सोचने और समझने का विशेष नजरिया भी है |

    श्री शेखर गायकवाडसाहब सर्वप्रथम हमारे सह व्यवसायी थे फिर दोस्त बन गए | दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से अच्छा, व्यवसाय पर आधारित दोस्ती काफी बेहतर होती है यह उनसे मिलनेके बाद पता चला |

    कार्यकारी सहकारी

    जुनैद भाई

    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आयडी

    न्यूप्रो (इंडिया)

    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आयडी

    कोकण को-ऑपरेटिव्ह बैंक लिमिटेड

    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आयडी

    आय सी आय सी आय बैंक लिमिटेड

    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आयडी

    आशा गेराज

    • मोबाइल नंबर
    • इमेल आयडी

    हमारे हितचिंतक

    श्रीमान विजय यादव

    जय भवानी ट्रांसपोर्ट

    कहानियां बढ़ा-चढ़ा कर बताई जाती है,

    हकीकत हमेशा ही छुपाई जाती है |

    एक अच्छे लीडर की खास बात ये होती है जब वो जिस काम को करता है उस समय वो और किसी काम को नहीं कर रहा होता है और अपना १००% उस काम में लगा देता है और साथ ही साथ अपने उस काम के प्रति समर्पित हो जाता है और उस काम का पूरी तरह से प्रतिनिधित्व करता है |

    श्री विजय यादव साहब किसी भी विषय पे उपलब्द जानकारी अनुसार त्वरित कार्यान्वित हो जाते है | वो अच्छी तरह जानते है कि भावनाओं को तर्क के साथ कैसे संतुलित किया जाए और ऐसे निर्णय लें जो सकारात्मक रूप से सबको प्रभावित करें |

    गीता में सही कहा गया है, कि कर्म करो फल की प्रतीक्षा मत करो | श्रीमान विजय यादव साहब यह अपने जीवन में अक्षरशः पालन करते है | बड़ा हो या छोटा, गरीब हो या अमिर जाती-धर्म का भेद किये बिना हर एक की मदद करना यही विजय यादव साहबका स्थायीभाव है |

    श्रीमान देवेन्द्र राजपूत

    राजपूत ट्रांसपोर्ट

    तेरी कहानी को पूरी दुनिया गायेगा,

    जब तू हर मुसीबत को हरायेगा |

    श्री देवेन्द्र राजपूत एक सर्वसमावेशक व्यक्तित्व के धनी है | सारे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भाईयोंकी तकलीफ और संकट के निवारण के लिए सदैव तत्पर रहते है |

    किसी गाड़ीका अपघात हो या कोई ड्राइवर को कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो | श्री देवेन्द्र भाई घटनास्थल पे पहुँचने में देर नहीं करते | सारे समस्याओं का हल करने के बाद ही वहांसे दूर होते है |

    सबकी कोई न कोई एक अलग खासीयत होती है किन्तु ईमानदारी जिसके पास होती है, उनके व्यवहार में, काम में दिखती है उसकी अपनी एक अलग ही पहचान होती है |

    श्री देवेन्द्र भाई एक ईमानदार व्यक्तिमत्व है | अपना कार्य ईमानदारीपूर्वक निपक्ष भूमिका में करनेका उनका प्रयास रहता है |

    मार्गदर्शक और सहाय्यकर्ता


    सुध्धु सेठ

    जिंदगानी में जब किरदार कमजोर होता है,

    सफल होते है वे, जिनका परिश्रम करने पर जोर होता है |

    माता पिता के बाद हमारे जीवन में सबसे बड़ा रोल इन्हीं का रहा है | हांजी यह हमारे ससुरजी है जिन्होंने हमें ट्रांसपोर्ट का काम सिखाया | इन्हीं के कंपनी में हम नौकरी किया करते थे | ड्राईवरी करते करतें हमें अपना काम सुरु करने का मौका सुध्धुसाहब की वजह से हमें मिला जिसकी बदौलत हम हमारी कंपनी सुरु कर सके | इन्होंने हर घडी में हमेशां हमारा साथ दिया और परिवार में एकता बनाएं रखने में हमारी मदद की |

    इदू मामा

    किसी की मदद करने के लिए केवल
    धन की जरूरत नहीं होती,
    उस के लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती हैं |

    इसी बात को साबित कर चुके है हमारे इदू मामा | जबसे हमने कंपनी की शुरवात की तबसे हमारे हर सुख दुख में हमेशा साथी रहे| दिन हो या रात धूप हो या बरसात, हर समय कंधे से कंधा मिलाकर हमारा साथ रहे | एक अनुभवी व्यक्तिमत्व होने के कारण उनके मार्गदर्शन का हमें बहोत फायदा हुवा | और किस्मत लॉरी सर्विस के परिवार के सदस्य होनें के कारण हमें उम्मीद है की आगे भी होता रहेगा |

    परिवार

    मुसीबतों में भी सफर आसान लगता हैं,

    ये मुझे परिवार के साथ का असर लगता हैं |

    सभी के साथ सहयोग तथा समायोजन के साथ जीवन जीने का असली स्वरूप संयुक्त परिवार में ही देखने को मिलता हैं | हमारा परिवार चट्टान की तरह हमेशा हमारा साथ देता रहा | जिनकी बदौलत आज हम जो भी कुछ छोटा मुकाम ही सही पर हासिल कर सके | परिवार के सारे सदस्य हमेशा हमारे साथ खड़े रहे | खुदा का लाख लाख शुक्रिया की हमारा परिवार एक है संयुक्त | परिवार से प्राप्त प्यार और हमारे प्रति उनका निस्वार्थ समर्पण हमें उनका सदैव के लिए ऋणी बनाता है |

    हमारे प्रेरणास्थान


    ख्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह

    श्री साईबाबा शिर्डी

    पिता
    नाना

    और प्रत्येक व्यक्ति जो समाजोपयोगी कार्य करता है


    .

    सामाजिक जिम्मेदारी


    कुदरत का साथ निभाओ आनंदमय हो जाओ

    गरीबोंकी मदद यही सच्ची सेवा

    विश्व कल्याण हेतु एक बनो

    महत्वपूर्ण संस्था

    Police

    • Mobile No
    • Email Id

    Checknaka Truck Associations

    • Mobile No
    • Email Id

    Rabodi Truck Associations

    • Mobile No
    • Email Id

    चित्रफिती


    धन्यवाद !